जिला सक्ती-छत्तीसगढ़
प्रदेश मिडिया प्रभारी राजा बंजारे के साथ जिला रिपोर्टर रुखसाना महेश, श्रद्धा बर्मन सुनीता कुर्रे, मिनू सिदार, जिला रिपोर्टर हलधर साहू। शिवा यादव

ब्लाक डभरा में 6सितंबर को शिक्षक दिवस पर शिक्षिका अहिल्या साहू को उत्कृष्ट शिक्षिका सम्मान मिला विधायक रामकुमार यादव एवं जिला क्षिक्षा अधिकारी कुमुदिनी द्विवेदी जी, एवं जिला पंचायत सदस्य पूर्णिमा चंद्र प्रकाश खुटे द्वारा।

जिला सक्ती-के डभरा ब्लॉक में 6सितंबर 2025 शनिवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर विधायक रामकुमार यादव और मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में शिक्षिका अहिल्या साहू को उत्कृष्ट शिक्षिका सम्मान से नवाजा गया। इस मौके पर विधायक रामकुमार यादव ने शिक्षकों की भूमिका की सराहना की और उनके योगदान को समाज के लिए महत्वपूर्ण बताया। शिक्षक दिवस के महत्व पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह दिन शिक्षकों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने का अवसर भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्म दिवस एवं शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में 6 सितम्बर 2025, शनिवार को विधानसभा स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से कृष्णा पैलेस, घोघरी रोड, नगर पंचायत डभरा में संपन्न हुआ
इस गरिमामयी कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं शासकीय व निजी शालाओं के शिक्षकों को शील्ड एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण
मुख्य अतिथि – डॉ. कुमुदिनी बाग द्विवेदी (जिला शिक्षा अधिकारी, सक्ती)
अध्यक्षता – श्रीमति पूर्णिमा चन्द्रप्रकाश खुंटे (जिला पंचायत सदस्य, सक्ती)
अति विशिष्ट अतिथि –
श्री एस. एल. सोनवानी (प्राचार्य, शासकीय महाविद्यालय पुसौर)
श्रीमति सरोज डनसेना (जिला पंचायत सदस्य)
श्रीमति सोना एकलव्य चन्द्रा (जिला पंचायत सदस्य)
श्रीमति शान्ति ताराचन्द साहू (जिला पंचायत सदस्य)
श्री दीपक साहू (अध्यक्ष, नगर पंचायत डभरा)
श्री कृष्णा रात्रे (अध्यक्ष, नगर पंचायत अड़भार)
विशिष्ट अतिथि –
श्री एस. एल. वारे (विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, डभरा)
श्री एम. एल. प्रधान (विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, मालखरौदा)
श्री प्रेमश पटेल (खण्ड श्रोत समन्वयक, डभरा)
श्री यशवंत कुमार पटेल (जिलाध्यक्ष, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, सक्ती)
श्री अजम्बर सिंह नेताम (सेवा निवृत्त उपसंचालक शिक्षा, रायपुर)
श्रीमति पत्रिका दयाल सोनी (पूर्व जनपद अध्यक्ष, डभरा)
श्रीमति लकेश्वरी देवा लहरे (पूर्व जनपद अध्यक्ष, मालखरौदा) आयोजन समारोह को चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं संसदीय सचिव (एसी) रामकुमार यादव के विशेष सहयोग व पहल पर आयोजित किया गया
यह सम्मान समारोह शिक्षकों की निष्ठा, सेवा और समाज निर्माण में उनके योगदान को याद करने का एक गौरवपूर्ण अवसर बनेगा।
शिक्षक सम्मान की मुख्य बातें:
- * शिक्षिका अहिल्या साहू को सम्मान*: अहिल्या साहू को शिक्षक सम्मान से नवाजा गया, जो उनके कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
- विधायक की उपस्थिति: विधायक रामकुमार यादव ने कार्यक्रम में मुख्य आयोजक रूप में भाग लिया और शिक्षकों को सम्मानित किया।
- शिक्षक दिवस का महत्व: शिक्षक दिवस के अवसर पर विधायक और जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों की भूमिका की सराहना की और उनके योगदान को समाज के लिए महत्वपूर्ण बताया।
यह कार्यक्रम शिक्षकों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने का एक महत्वपूर्ण अवसर था। विधायक रामकुमार यादव का इस तरह के आयोजनों में भाग लेना समाज में शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देने में मदद करता है।






Leave a Reply