जिला सक्ती
प्रदेश रिपोर्टर -Amirkumar (Raja) 24Aaj Tak Live News

फास्ट ट्रैक कोर्ट के विशेष न्यायाधीश यशवंत सारथी जी मितानिन प्रशिक्षण में अच्छे कानून समबंधित जानकारी दिये एवं साथ में अधिवक्ता राकेश रोशन महंत जी

कानून का पालन कर परेशानियों से बच सकते हैं- विशेष न्यायाधीश यशवंत सारथी
—————————— मातृ शिशु अस्पताल में मितानिनो को दी गई कानून की जानकारी
शक्ति (समाचार) मातृ शिशु अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शक्ति में मितानिनो के चल रहे प्रशिक्षण शिविर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित कर उपस्थित 132 मितानिनो को विशेष न्यायालय फास्ट ट्रेक कोर्ट शक्ति के विशेष न्यायाधीश यशवंत कुमार सारथी ने कानूनों की जानकारी प्रदान किया
। उपस्थित मितानिनो को संबोधित करते हुए विशेष न्यायाधीश सारथी ने कहा कि हम कानूनों का पालन करके अनावश्यक परेशानियों से बच सकते हैं । लड़की की विवाह की आयु 18 वर्ष एवं लड़का के विवाह की आयु 21 वर्ष है यदि इसके पूर्व विवाह करते हैं तो वह गैरकानूनी है इसलिए कानून का आवश्यक रूप से पालन करें। अपराध घटित होने पर इसकी सूचना थाने में आवश्यक रूप से दर्ज कराएं तभी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई किया जा सकेगा तथा अपराध पर नियंत्रण किया जा सकता है। विशेष न्यायाधीश ने पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न कानूनों की जानकारी प्रदान किया ।
शिविर को विशेष लोक अभियोजक राकेश महंत ने भी संबोधित किया तथा टोनही प्रताड़ना अधिनियम सहित विभिन्न कानूनों की जानकारी प्रदान किया इस अवसर पर अधिवक्ता संघ शक्ति के सदस्य एसएन सिंह ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्रीमती श्रुति यादव मितानिन ट्रेनर शैल पटेल सुशीला गबेल नीरा वाघमारे मोहन राठौर वृंदा राठौर जानकी सिदार गीता राठौर भगवती साहू गीता राठौर शहरी संतोषी भट्ट सहित संकुल मसानिया कला नंदौर कला सकरेली कला जाजंग ङड़ाई के लगभग 132 मितानिन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता राकेश महंत ने किया।






Leave a Reply