जिला सक्ती-छत्तीसगढ़
प्रदेश मिडिया प्रभारी राजा के साथ संभाग ब्यूरो चीफ शिवा यादव, जिला रिपोर्टर श्रद्धा बर्मन रुखसाना महेश मिनू सिदार। अनंत कुमार चौधरी, नरेश यादव महेश सिदार,प्रदूत राय





जिला सक्ति विषय अंतर्गत शासन के निर्देश अनुसार प्रतिवर्ष आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मितानिन सम्मान दिवस पंचायत स्तर पर आयोजित किया जाता है 2025 में इस वर्ष जिला सक्ती के कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देशानुसार एवं जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिवो वासु जैन के निर्देश अनुसार महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी सुधाकर बोदले के निर्देश अनुसार जनपद सीईओ के आदेश अनुसार ग्राम पंचायत मोंहदीकला में सरपंच नरायण पटेल ,सचिव गंगाराम जयसवाल, उपसरपंच रमाबाई मिताचंद देवांगन, पंच ,मोहन देवांगन, उमेश पटेल,गीता पटेल ,गौरी पटेल ,कमला देवांगन, रमता देवांगन,डाकुवर पटेल ,सोभाराम पटेल समाजिक कार्यकर्ता एवं धान मंडी अध्यक्ष, सेवक देवांगन,सभी के समक्ष आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चेता बंजारे,सहायिका देवकी बाई कवंर केंद्र1, कार्यकर्ता सुनिता यादव,सहायिका गोमती सिदार ,केद्र 2 एंव मितानिन बिमला बाई पटेल,सभी को एक साड़ी ,श्रीफल नारियल देकर सम्मानित किया गया।






Leave a Reply