जिला सक्ती-छत्तीसगढ़
प्रदेश मिडिया प्रभारी राजा के साथ संभाग रिपोर्टर शिवा यादव, जिला रिपोर्टर श्रद्धा बर्मन, रुखसाना महेश मिनू सिदार सुनीता कुर्रे,




जिला जांजगीर-चांपा -के एक होटल में राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रदीप नाम देव जी रहै एवं छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के प्रेदेश अध्यक्ष ईश्वर दुबे ,, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपाराध नियंत्रण ब्यूरो के प्रदेश संरक्षक अमोलक सिंह एवं नव निर्वाचित अध्यक्ष कुलवंत सिंह सलूजा, सचिव मूलचंद गुप्ता कोषाध्यक्ष विक्रम तिवारी, संयुक्त सचिव अनिल मोदी आदि सभी पदाधिकारियों शामिल हुए एवं अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.के पी. द्विवेदी के अनुशंसा जिला सक्ती के निवासी नितू टंडन जी को महिला विंग के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है


सांसद कमलेश जांगड़े जी को फूल गुलदस्ता देकर सम्मानित किया अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष नितू टंडन जी
जिस क्षेत्र में खुशी की लहर है इनको पदाधिकारी कार्यकारिणी गठन करने के लिए अधिकृत किया गया है संगठन को मजबूत करने के लिए साथ ही नीतू टंडन जी दृष्टि बाधित विशेष विद्यालय सक्ति की हॉस्टल वार्डन एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के कार्य में पदस्थ हैं जो बहुत अच्छे ईमानदारी समझदारी से अपने कार्य करती है विद्यार्थी बच्चों की अच्छे देखभाल करती है प्राचार्य ज्योति महंत जी,संचालक जसवंत आदिले, अध्यक्ष बिंदेश्वरी आदिले,संरक्षक जसवीर सिंग चावला सर जी सभी का अच्छा मान सम्मान करती है साथ ही नीतू टंडन जी प्रेस रिपोर्टर के भी कार्य पार्ट टाइम करती है अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.के पी द्विवेदी, रचना श्रीवास्तव अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट नेई दिल्ली कानून सलाहकार,एस के.तिवारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयपुर राजस्थान,), सुधीर शुक्ला राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डारेक्टर न्यूज़ 24मिडिया, रमेश चंद्रा होलकर पत्रकार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नई दिल्ली,,ओमवीर महाडिक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, स्टेशन रोड कोल्हापुर महाराष्ट्र)देवीदयाल गुप्ता चाटर्ड अकाउंट टेंट राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ,, अवध कुमार द्विवेदी राष्ट्रीय महासचिव,,राजेश नागपाल राष्ट्रीय महासचिव,ए.के द्विवेदी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता कल्याण समिति के पदाधिकारि है।






Leave a Reply