जिला सक्ती-छत्तीसगढ़
प्रदेश मिडिया प्रभारी राजा के साथ जिला रिपोर्टर श्रद्धा बर्मन रुखसाना महेश सुनीता कुर्रे,



सांसद कमलेश जांगड़े जी को अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष नितू टंडन जी फूल गुलदस्ता देकर सम्मानित किया
सक्ती जिला – क्षेत्र अंतर्गत नगरपालिका वार्ड नं 1 में 20 दिसंबर को गुरू घासीदास जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी ने मिल-जुलकर आपसी सौहार्द्र व प्रेममय माहौल में बाबा गुरू घासीदास बाबा के जैतखाम पर सफेद ध्वज चढ़ाया। एवं सांसद कमलेश जांगड़े जी गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर बाबा जी का अमृत वाड़ी ज्ञान को बतायी मनखे मनखे एक समान रोटी कपड़ा और मकान ये तीनों सत लोक के समान है सभी को एकता में रहना चाहिए मिलकर कार्य करना चाहिए, तभी समाज आगे बढ़ता है

सक्ती के वार्ड नं1में सांसद कमलेश जांगड़े, जी गुरु बाबा की अच्छे ज्ञान विचार को बतायें



एवं इस भक्तिमय आयोजन के मंच पर उपस्थित सामजिक प्रबुद्धजनों में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज सक्ती ब्लाक अध्यक्ष अमरसिंह जांगड़े, सेवानिवृत्त प्राचार्य एच आर धीरही, व्याख्याता लहाराम रात्रे, दिलीप पेंसिल, पूर्व प्रवक्ता प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज सक्ती उदय मधुकर, पत्रकार योम प्रकाश लहरे टी आर धीरहे सहित समाज के प्रबुद्धजनों की उपस्थिति रही।इस मौके पर सतनामी समाज के ब्लाक अध्यक्ष अमर सिंह जांगड़े ने कहा समाज में व्याप्त नशापान, व्यसन, कुरीतियां, आडंबर सहित अंधविश्वासों को दूर कर वैज्ञानिकता की ओर आगे बढ़ने की बात कही। प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज सक्ती जिला ईकाई के पूर्व जिला प्रवक्ता उदय मधुकर ने अपने उद्बोधन में बाबा गुरू घासीदास जी के सतनाम आंदोलन के बारे में विस्तार से बताया और समाज के उत्थान के लिए उनके द्वारा किए योगदान को याद कर मनखे- मनके एक बरोबर के समतामूलक सतनाम विचारधारा को आत्मसात कर जीवनपथ पर आगे बढ़ने की बात कही। सेवानिवृत प्राचार्य एच आर धीरहे ने बाबा गुरू घासीदास को दलित शोषित,पीड़ित जनों के साथ -साथ सम्पूर्ण मानव समाज का उद्धारक बताया। व्याख्याता दिलीप डेंसिल ने बाबा गुरू घासीदास जी को सतनाम विचारधारा का प्रवर्तक बताते हुए उनकी सतनाम शिक्षाओं को सच्चे मन से आत्मसात कर आगे बढ़ने की बात कही। एवं अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष नितू टंडन जी सांसद कमलेश जांगड़े जी को फूलो से स्वागत करते हुए गुरु घासीदास बाबा जी की महान विचार को बताया गुरु बाबा महान तप जप तपस्या किया तब जाकर सत्य को प्राप्त किया,हम सभी को उनके विचारों को अमल करके जीवन जीना चाहिए, मिलकर कार्य करे,एक दुसरे की मतद सहायता करें,क्षमा करें,जीवो पर दया करें।






Leave a Reply