जिला सक्ती-छत्तीसगढ़
प्रदेश मिडिया प्रभारी राजा के साथ जिला रिपोर्टर श्रद्धा बर्मन रुखसाना महेश मिनू सिदार संभाग रिपोर्टर शिवा यादव।



जिला दिव्यांग संघ जांजगीर-चांपा के द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में सक्ती जिला के खिलाड़ियों ने दूसरा स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था और सक्ती जिला के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर जिला दिव्यांग संघ जांजगीर-चांपा के अधिकारियों ने सक्ती जिला के खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को भी सम्मानित किया गया ¹.
सक्ती और कोरबा के बीच में फाइनल मैच खेला गया जिसमे सक्ति जिले के कप्तानी में पीलाबाबू सक्ति जिला दूसरे स्थान में था इस खेल के आयोजन में विशेष रूप से जिला खेल संघ , समाज कल्याण का विशेष योगदान था।इस खेल में इन खिलाड़ियों अपनी अहम भूमिका अदा की जिसमें कप्तान पीला बाबू सतनामी उप कप्तान कलेश पटेल ,संदीप,युधिष्ठिर
,जागेश्वर ,हरि पटेल,महेंद्र पाल,रवि खूंटे, मिलकर,खेल को सफल बनाये।






Leave a Reply