जिला सक्ती
प्रदेश रिपोर्टर -अमीर कुमार (राजा)के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी ।
24आज तक लाइव न्यूज ।

दिगंबर चौबे को अधिवक्ता संघ सक्ती के अध्यक्ष बनाये जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं।दिया उच्च न्यायालय के अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेलजी ने ।
लक्ष्य प्राप्ति हेतू बेहत्तr कार्य योजना के साथ उस पर इमानदारी से अमल सफलता प्राप्ति का सही मार्ग है, यह बात कहते हुए आज दिगंबर चौबे को अधिवक्ता संघ शक्ति के अध्यक्ष चुने जाने पर उच्च न्यायालय के अधिवक्ता चित्रंजय पटेल ने उन्हें बधाई देते हुए आशा व्यक्त किया कि उनके चुने जाने पर अधिवक्ता हित के कार्यों में निश्चित रूप से सक्रियता आएगी .l अधिवक्ता संघ सक्ती के निर्वाचन प्रक्रिया के अंतिम चरण मतगणना में आज अध्यक्ष पद पर दिगंबर चौबे
के साथ ही सचिव उदय वर्मा, सह सचिव रतन कसेर, कोषाध्यक्ष महेश शर्मा व अर्जुन राठौर, परमानंद गबेल, प्रेम पटेल, सत्येंद्र सोनी चुने गये l
इसके पूर्व मुन्ना पटेल व अलका जायसवाल उपाध्यक्ष तथा ग्रंथालय सचिव के पद पर सी के भारद्वाज सांस्कृतिक सचिव कमलेश चौबे को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये जा चुके थे l इस अवसर नगर के गण मान्य लोगों के साथ पत्र कार बंधुओं उन्हें बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया l
चुनाव अधिकारी खिलावन राठौर के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इन सभी प्रत्याशियों का चुनाव करने मतदाता सूची में दर्ज करीब 189 मतदाता मे से 177 अधिवक्तागन अपने मताधिकार का उपयोग किया l






Leave a Reply