जिला सक्ती ,ब्लाक मालखरौदा
pradesh ripotarAmir kumar 24 Aaj Tak live news

युक्रेन से अपन स्वदेश अपने गांव में पहूचने पर भागवत प्रवाह के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा एवं उच्च न्यायालय के अधिवक्ता चितरंजय
पटेल ने प्रगति भुमिका गबेल का स्वगत किया ।

युद्वग्रस्त देश यूक्रेन के जेप्रोजिया में फंसी सुलोनी
सक्ती मालखरौदा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सुलौनी की बेटी प्रगति भूमिका गबेल् कठिनाईयों से जुझते हुए,रविवार की सुबह रायपुर पहुंच गई। उसके बाद अपने बेटी के घर आने पर सुलोनी गांव में उसके स्वजनों के साथ मंत्र उच्चार के साथ भागवत प्रवाह के अध्यक्ष आचार्य राजेंद्र शर्मा,के द्वारा स्वस्तिवाचन कर स्वदेश लौटने पर स्वस्ति वाचन के साथ आशीर्वाद प्रदान किया गया संरक्षक व अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भूमिका का स्वागत किया

l यूक्रेन के अनुभव को मिडिया के साथ साझा करते हुए भूमिका ने बताया कि इस संकट की घड़ी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के प्रति आभार प्रकट किया क्योंकि भारत सरकार और दूतावास के अधिकारियों ने बेहतर व्यवस्था की थी। यहां खाने पीने के साथ सर्दी से बचाने के लिए पर्यात व्यवस्था थी। यूक्रेन से सुरक्षित वापस लौटने के बाद भूमिका मेडिकल की आगे की पढ़ाई को लेकर चिंतिंत है। यूक्रेन में हुई भयावह अनुभव के बाद भूमिका ने उम्मीद जताई कि भारत सरकार,यूक्रेन की तरह ही अपने देश में सस्ता मेडिकल शिक्षा की व्यवस्था करेगी ताकि यहां से युवाओं को फिर किसी दूसरे देश में इस तरह की स्थिति का सामना न करना पड़े।
भूमिका के सलोनी पहुंचते हैं ग्राम वासियों एवं पूरे परिवार के द्वारा बाजे गाजे आतिशबाजी के साथ आरती एवं मुंह मीठा करा कर भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर भूमिका के दादा रामसनेही ने बताया कि आज मेरी पोती स्वदेश सकुशल लौट गई है इसके लिए मैं नरेंद्र मोदी को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित करता हूं

जिन्होंने इस कठिन परिश्रम की घड़ी में मेरी पोती को सकुशल मेरे घर तक पहुंचाया इस अवसर पर स्वागत करने वालों में भागवत आचार्य राजेंद्र शर्मा चितरंजन पटेल भाजपा के पूर्व विधायक खिलावन साहू रंजन सिंहा विनोद अग्रवाल ग्राम पंचायत सरपंच सुलौनी चंद्र विजय गबेल लखनलाल दर्शन जगजीवन दीनदयाल गबेल श्रीमती केंन बाई बेबी गबेल शोभा का गबेल चमेली गबेल सहित परिवार के महिला एवं पुरुष तथा ग्रामवासी में भारी उत्साह देखा गया






Leave a Reply