जिला -जांजगीर चांपा ,सक्ती ।
प्रदेश रिपोर्टर अमीर राजा के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी ,कैमरा मेन नरेश यादव महेशराम 24 आज तक लाइव न्यूज ।


चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव मुख्य अतिथि ,जिला सरपंच संघ अध्यक्ष मान.जितेंद्र विजय बहादुर सिंह जी के अध्यक्षता मेेंं भुमि पुजन सम्पन्न हुआ

नवीन जिला सक्ति के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक मालखरौदा में 24 अप्रैल 2022 दिन रविवार दोपहर को जल जीवन मिशन अंतर्गत पानी प्रदाय योजना के तहत पानी टंकी निर्माण का भूमि पूजन एवं शिलान्यास के लिए मालखरोदा के इलाहाबाद बैंक के सामने गौठान में मुख्य अतिथि रामकुमार यादव चंद्रपुर विधायक ,राज्य मंत्री दर्जा एवं उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़,प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता विधायक रामकुमार यादव जी के कर कमलों से उद्घाटन किया गया



यह एक ऐसा विधायक है जो सभी के दुख सुख में साथ देते हैं जल ही जीवन है विधायक ने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने सभी गांव के लिए नल जल की सुविधा हो सके कह कर यहां योजना को चला रहा है सभी के हित के लिए मालखरौदा के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने इतना बड़ा बजट दिया है

चंद्रपुर विधायक एवं राज्य मंत्री ,प्रदेश प्रवक्ता ,पि.व.प्रा.उपाध्यक्ष मान.रामकुमार यादव जी ने प्रेस वार्ता में विशेष जानकारी दिया।

और मालखरोदा को राजस्व विभाग भी घोषणा किया है आगे मैं यही कहना चाहता हूं कोई भी काम छोटा बड़ा नहीं होता कोशिश करने से सब कुछ मिलता है बैठने से कुछ नहीं हमेशा मेहनत करते हुए आगे बढ़ना चाहिए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता किया जिला सरपंच संघ अध्यक्ष श्री जितेंद्र विजय बहादुर सिंह जी ने बताया

जिला सरपंच संघ अध्यक्ष मान.जितेंद्र विजय बहादुर सिंह जी ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी को धन्यवाद दिया ,इतनी बड़ी सौगात देने के लिए, और चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव का भी धन्यवाद दिया।


साक्षी युगल किशोर बंजारे जिला पंचायत सदस्य एवं कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता गण ।
कि यह हम सबके लिए खुशी की बात है कि छत्तीसगढ़ सरकार हमारे मालखरौदा के लिए इतना बड़ा सौगात दिया है मैं धन्यवाद देता हूं और हमारे चंद्रपुर विधानसभा के लाडले यशस्वी विधायक रामकुमार यादव जी के कर कमलों से यहां भूमि पूजन संपन्न हुआ हमारे ग्राम वासियों के लिए पानी की सुविधा अच्छी तरह से मिल पाएगा एवं आगे यही कहना चाहूंगा की छोटी-छोटी प्रयासों से इंसान बड़े होते हैं कभी हिम्मत नहीं हारना चाहिए अपने लक्ष्य के प्रति निरंतर मेहनत कार्य करना चाहिए ताकि एक दिन सफल हो सके कार्यक्रम में आमंत्रित जनप्रतिनिधगण अध्यक्षता :-मा.जितेंद्र विजय बहादुर सिंह जी (जिला सरपंच संघ अध्यक्ष ),,विशिष्ट अतिथि :-श्रीमती लकेशवरी देवा लहरे (जनपद अध्यक्ष मालखरौदा ),,मान. विजय लारेंस जी (विधायक प्रतिनिधि)कुसुमलता अजगललै -अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मालखरौदा ),।मा.साक्षी युगल बंजारे जिला पंचायत सदस्य ),धनीराम सोनवाने (वरि.का.कार्य.)मोहनमणि जाटवर-पूर्व विधायक प्रतयाशी ),रामकुमार यादव (अध्यक्ष यादव समाज )मान.परुषोत्तम साहू -प्रवक्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मालखरौदा ),,सुश्री डाँ. नैन अजगललै नोटरी आफिसर ,,व प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस कमेटी
श्री आयोध्या भारद्वाज (अनु.जाति.जिलाध्यक्ष)
श्री मति श्रीमती गीता भुनेशवर पटैल (जनपद सभापति .।।
श्री रविन्द्र रात्रे (उप सरपंच )
पंचगण:– पुष्पा अजगलै ,, लता जयसवाल ),,शयाम कर्ष,यात्री रजक,,बुधराम यादव ,, झलकन सिंह ,रमेश विशकर्मा),,रश्मि लहरे ,अघन कटकवार ,,नोहर सिंह सिदार ,सावित्री अजगललै ,,निरादेवी रात्रे ,,सरिता पंगज ,),,धनबाई धिरहै रामेश्वरी भारद्वाज),, संतोष कुर्रे ,लक्ष्मीन अजगललै ।सरोज लहरे आदि उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाये है ।






Leave a Reply