जिला सक्ती/ब्लॉक जैजैपुर ़़
प्रदेश मिडिया प्रभारी अमीरकुमार (राजा ) के साथ जिला रिपोर्टर अनंतकुमार चौधरी ,कैमरामेन नरेश कुमार ,महेश राम 24 आज तक न्यूज़

मृतक मंजूलता भारद्वाज कुलर के करंट में चिपकने से मृत्यु हो गई ।पति मुकेश भारद्वाज

जैजैपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम सेंदरी में 13 मई 2022
दिन शुक्रवार ओ 11:00 बजे घर में रखेकूलर करंट प्रवाहित हो रहा था जब मंजू भारद्वाज घर में पोछा लगा रही थी अचानक हाथ छूलिया तुरंत ही करंट में चिपक गया और मौके पर ही मृत्यु हो गई बता दे कि इसके पहले मुकेश भारद्वाज अपने पत्नी के साथ शादी समारोह में पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआऔर वही पति मुकेश भारद्वाज कुछ व्यक्तियों के सामने पत्नी मंजू भारद्वाज को जान से मारने की धमकी दिया की 2 दिन के अंदर तुम्हें खत्म कर दूउंगा मगर 2 दिन बाद 13 मई 2022 शुक्रवार 11:00 बजे मंजु भारद्वाज करंट मे चिपक गयीं मंजू के माता-पिता परिवार इसे मारा गया है बोल रहा है और जैजैपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने गई थी मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल निर्देशानुसार शक्ति एसडीओपी मोहम्मद तसलीमआरीफ के मार्गदर्शन से जैजैपुर थाना प्रभारी गोपाल सतपथी मौके पर पहुंचकर एवं घटनास्थल में इंक्वायरी किया जैजैपुर थाना प्रभारी भोपाल सतपथी ने मीडिया वालों को बताया कि

जैजैपुर थाना प्रभारी गोपाल सतपथी सर ने प्रेस वार्ता में बताया की मंजू भारद्वाज के मृत्यु कुलर छने से करंट लगने से हुआ ।

जब ग्राम सेंदरी में हम पहुंचे तो मुकेश भारद्वाज से पूछताछ कीया तो बच्चों ने बताया कि कूलर में चिपक गया बच्चों ने बताया घर में कोई नहीं था और अचानक चिपक गयी हम ने पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पोस्टमार्टम के रिपोर्ट आते ही अगर हत्या किया है सत्य साबित होता है तो उस अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दिया जाएगा अपराधी को छोड़ा नहीं जाएगा मगर देखने वाली यह बात है कि 4दिन पहले पति द्वारा धमकी देना जान से मारने का और 4 दिन बाद मृत्यु हो जाना कहीं ना कहीं यह हत्या की शंका साबित करता है घरवालों का कहना भी यह की 4दिन पहले मारने धमकी देना कही नाक कही ना हत्या की शंका जाहिर होता है ।जैजैपुर थाना प्रभारी के टिमसहित विवेचना मे लगे हुये है ।






Leave a Reply