प्रदेश मिडिया प्रभारी अमीरकुमार राजा)के साथ जिला रिपोर्टर धरमदास रात्रे अनिल कुमार टंडन ,कैमरामेन हितेश कुमार ।24आज तक लाइव न्यूज ।

मान.डाँ.चरण दास महंत जी (छ.ग.)विधानसभा अध्यक्ष


सक्ती न्यायालय के अधिवक्ता मान.राकेश रोशन महंत जी विशेष किसान स्कूल के शुभारंभ समारोह में शामिल हुए।

डॉ चरणदास महंत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा ने किसान स्कूल का किया शुभारंभ
शक्ति समाचार छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने आज जाटा बहेराडीह मे प्रदेश के प्रथम किसान स्कूल का शुभारंभ किया एवं किसानों तथा ग्रामीणों को संबोधित किया इस अवसर पर कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत युवा नेता सूरज चरणदास महंत दिनेश शर्मा ठाकुर गुलजार सिंह अधिवक्ता राकेश महंत साधेश्वर गवेल निरंजन सोनी मोहर दास महंत जिलाध्यक्ष पनिका समाज संतोष दास महंत शौकी दास महंत सहित सैकड़ों किसान ग्रामीण जन उपस्थित थे इससे पूर्व डॉक्टर महंत ने अपने निवास सारा गांव में आम जनता ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात किया तथा उनके समस्या सुनकर यथासंभव समस्याओं का निराकरण किया एवं उपस्थित संबंधित अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्या का शीघ्र निदान करने के लिए निर्देशित किया।






Leave a Reply