जिला सक्ती /ब्लाक जैजैपुर
डिजिटल ग्राम बेलादुला
प्रदेश रिपोर्टर अमीर राजा के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी ,अनिल कुमार टंडन 24आज तक लाइव न्यूज

घर पहुंच कर सेवा प्रदान करने वाला संचालक रामकुमार मनहर ग्राम बेलादुला


रामकुमार मनहर संचालक द्वारा ग्रमीण नागरिक को गैस सिलेंडर वितरण किया गया।
पूरी तरह से लेन देन बैंकिंग, गैस सिलेंडर सहित सभी प्रकार के ऑनलाइन कार्य के लिए विश्वनीय केंद्र
बेला दू ला/ जनपद पंचायत जैजैपुर ब्लॉक के अंतर्गत डिजिटल पंचायत बेला दू ला जहा। पर पूरी तरह से ऑनलाइन कार्य से लेकर बैंकिंग, तथा जिसमे नया खाता खोलने से लेकर सभी प्रकार के बैंकिग कार्य का सबसे विश्वसनीय तथा भरोसेमंद सीएससी केंद्र बेला दू ला जो की जिसमे गांव ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र के लोगो के लिए वरदान साबित हो रहा है जहा पर सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होने से लोगो को काफी ही राहत मिल रही है जिसमे उपलब्ध सुविधाएं बैंकिग में नया खाता खोलने, आधार कार्ड लिंक, मोबाइल नम्बर लिंक, आई सी आई सी आई बैंक का खाता चालू करना, केवाईसी करना, खाता बंद करना, माइक्रो एटीएम मशीन से निकासी, मिनी स्टेटमेंट , एटीएम कार्ड से बिना खाता नम्बर जमा करने की सुविधा, जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, विवाह हेतु अनुमति प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, बी वन नक्शा खसरा, पैन कार्ड, आधार कार्ड प्रिंट, प्रिंटिंग प्रेस सुविधा, शादी कार्ड, शोक पत्र, मल्टी कलर प्रिंट, फोटो लेमिनेशन, रंगीन फोटो तत्काल, पासपोर्ट फोटो, रबर सील , पैन सील, स्लाइडर सील, टाइपिंग, रिचार्ज, बिजली बिल भुगतान बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के, वाहन बीमा, आदमी बीमा, नया गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का ई केवाईसी, ऑनलाइन गैस बुकिंग, गैस कार्ड पर मोबाइल नम्बर लिंक करने की सुविधा उपलब्ध, तथा गैस सिलेंडर रेफलिंग सुविधा 24 घंटे ग्रामीणों की सुविधा के लिए उपलब्ध रहता है


बिनक किसी अतिरिक्त शुल्क के निकासी बैंकिंग प्वाइंट
ग्रामीण बैंक कियोस्क शाखा बेला दू ला पर ग्रामीण बैंक, एयरटेल पेमेंट बैंक, आईसीआइसी बैंक का बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के निकासी तथा जमा करने की सुविधा से ग्रामीण को काफी हद तक सुविधा उपलब्ध मिल रहा है
ई स्कैन से निकासी सुविधा
ग्राम पंचायत बेला दू ला के प्रिया डिजिटल सीएससी केंद्र छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक कियोस्क शाखा पर बहुत दूर दूर से लोग बैंकिग सुविधाएं का लाभ लेने पहुंचे है उसकी वजह की जिसका फिंगर अपडेट नहीं होने के कारण बायोमेट्रिक मैच नहीं होता है उसका ई स्कैन से निकासी की सुविधा से लोगो ने राहत की सांस ली है
पेंशन धारियों को घर पहुंच सुविधा
ग्राम पंचायत बेला दू के बैंक मित्र ने बतलाया की वे पेंशन धारी जो चलने फिरने में असमर्थ होते है तथा वे गांव के कियोस्क शाखा तक भी चल कर नही आ पाते हैं ऐसे लोगो को घर पहुंचा कर बुजुर्गों को पेंशन राशि मनरेगा योजना का राशि, जमा राशि की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है यह क्षेत्र का एकमात्र ऐसी बैंकिंग प्वाइंट तथा डिजिटल सेंटर है जहा पर एक ही छत के नीचे ग्राहकों को तमाम प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है जिसमे बैंक की भांति लाखो का लेन देन किए जाते हैं जिसमे फायदा लोगो की मिल रहा है तथा महिलाओ को विशेषकर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर मिल जाने से मुस्कान नजर आई है ओर सीएससी केंद्र का तथा डिजिटल सेंटर को लाभदायक तथा कारगार वरदान बताया है ग्रामीणों ने बतलाया की प्रिया डिजिटल सीएससी केंद्र छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक कियोस्क शाखा गैस एजेंसी ग्राम पंचायत बेला दू ला में खुल जाने से हमारे गांव ही नहीं अपितु आसपास के ग्रामवासियों को काफी हद तक लाभ मिल रहा है जहा पर बिजली बंद होने पर भी सभी प्रकार के कार्य इनवर्टर सहित जेनरेटर से लोगो को सुविधा उपलब्ध कराई जाती है जो की पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में किया जाता है
राम कुमार मनहर
संचालक
मेरे द्वारा हमारे गांव के अलावा क्षेत्र कि आसपास ग्राम पंचायत के लोगो को डिजिटल सुविधा प्रदान किया जाता है जिसका लाभ लोगो को मिल रहा है
हे त राम देवांगन
ग्रामीण वरिष्ट
हमारे ग्राम पंचायत बेला दू ला का प्रिया डिजिटल सीएससी केंद्र छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक कियोस्क शाखा तथा गैस एजेंसी का लाभ लोगो को मिल रहा है जो की वाकई तारीफ करने योग्य है
डिजिटल सेवा केन्द्र ने बदल दी गांव की तस्वीर
भरत लाल भारद्वाज सरपंच
ग्राम पंचायत बेला दू ला
बेला दू ला पंचायत का सीएससी केंद्र का लाभ लोगो को मिल रहा है विशेषकर पेंशन धारी बुजुर्गो महिला को घर पहुंच सेवा देने में सबसे विश्वसनीय तथा अग्रणी बैंकिंग प्वाइंट है जो की मुख्यमंत्री मितान योजना से भीं कही जायदा लाभ मिल रहा है






Leave a Reply